सिवनी। सिवनी में कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं. जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के सी मेशराम ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि देर मिली रिपोर्ट में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सिवनी नगरीय क्षेत्र सुभाष वार्ड से 59 साल के पुरुष, सीवी रमन वार्ड की 65 साल की महिला, अंबेडकर वार्ड की 23 वर्षीय महिला और मरझोर की 36 साल की महिला पॉजिटिव पायी गई है.
सिवनी में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 9 नए मरीजों की पुष्टि - सिवनी कोरोना अपडेट
एमपी में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. सिवनी में भी इस वायरस की वजह से कई लोग संक्रमित हुए हैं. आज भी 9 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. पढ़िए पूरी खबर....
कोरोना मरीज
इसके अलावा छपारा की संजय कॉलोनी के 28, 25 एवं 21 साल के 3 पुरुष और देवरी कला का 45 साल का पुरुष, जबकि सिवनी का 44 साल का पुरुष पॉजिटिव आया है.
डॉ. के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 11641 संदिग्धों के नमूने लिए गए हैं, जिसमें से 277 पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं. अब तक 204 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और 67 मरीजों का इलाज जारी है.