मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी: खरीदी केंद्र से 844 क्विंटल चना चोरी, प्रभारी कैलाश यादव के खिलाफ FIR - आदेगांव स्थित चना खरीदी केंद्र

आदेगांव स्थित चना खरीदी केंद्र से 844 क्विटंल चना चोरी का मामला सामने आया है. इस मामले में खरीदी केंद्र प्रभारी कैलाश यादव को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर...

seoni
सिवनी

By

Published : Jul 10, 2020, 5:20 PM IST

सिवनी। लखनादौन विकासखंड के आदेगांव स्थित चना खरीदी केंद्र से 844 क्विटंल चना चोरी का मामला सामने आया है. सहकारिता विभाग ने कार्रवाई करते हुए समिति प्रबंधन को बीती दो जुलाई को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मामले का उस वक्त खुलासा हुआ, जब किसानों से खरीदा गए चने का परिवहन पूरा नहीं हुआ.

खरीदी केंद्र से 844 क्विंटल चना चोरी

मामला सामने आने के बाद तहसीलदार ने जांच की तो पता चला कि आदेगांव सहकारी समिति चना खरीदी केंद्र पर कुल 15,909 क्विंंटल चना खरीदा गया था. जब इस चना का परिवहन किया गया तो 844 क्विंटल चना समिति प्रबंधन ने चोरी कर लिया.

खरीदी केंद्र से 844 क्विंटल चना चोरी

इसके बाद सहकारिता विभाग की अधिकारी शिवानी ताराम ने अपनी जांच रिपोर्ट पेश कर दी है और खरीदी केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. ऐसे में उन किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है, जिन्होंने इस खरीदी केंद्र पर अपनी फसल बेची थी, क्योंकि जब तक फसल का सरकार परिवहन नहीं कर लेती जब तक किसानों के लिए भुगतान नहीं किया जाता है. हालांकि इस मामले में जांच जारी है.

844 क्विंटल चना चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details