मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जुआ खेलने वाले 8 लोग गिरफ्तार, 7 मोबाइल और 84,800 रुपये नकदी जब्त - Gambling in subh nakshatra lawn

सिवनी जिले के छपारा में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए आठ लोगो को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 7 नग मोबाइल, ताश की पत्ती और 87,800 रुपए बरामद किए गए हैं. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.

8 people arrested for gambling seoni
जुआ खेलने वाले 8 लोग गिरफ्तार

By

Published : Apr 26, 2020, 6:13 PM IST

सिवनी। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके चलते लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन जुआ खेलने वाले लोग अभी भी सक्रिय हैं. ऐसा ही एक जुए के फड़ छपारा के शुभ नक्षत्र लाॅन में चल रहा था. जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 7 नग मोबाइल, ताश की पत्ती और 87,800 रुपए बरामद किए गए हैं. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शुभ नक्षत्र लॉन में जुआं का फड़ चल रहा है. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सिवनी से टीम छपारा भेजी. जिसने छपारा पुलिस के साथ मिलकर शुभ नक्षत्र लाॅन की घेराबंदी की और 8 आरपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. आऱोपियों में

  1. संजय पिता रमेश चंद्र गोयल जयसवाल कॉलोनी छपारा
  2. आकाश पिता मनोज नामदेव सुनारी वार्ड छपारा
  3. रितेश पिता हरिप्रसाद सोनी जयसवाल कॉलोनी छपारा
  4. तरुण पिता प्रमोद अग्रवाल झंडा चौक छपारा
  5. शिव शंकर पिता स्वर्गीय फत्तू लाल अग्रवाल एरिकेशन कॉलोनी छपारा
  6. सुनील पिता कोमल चंद साहू रामनगर कॉलोनी छपारा
  7. विक्रांत पिता सत्येंद्र राजपूत संजय कॉलोनी छपारा
  8. दीपक पिता रामकुमार सिंह भारद्वाज लोधी वार्ड छपारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details