सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा में मकान के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने और इसमें भरे पानी में डूबने से 7 साल के एक बालक की मौत हो गई. परिजन बच्चे के शव को लेकर थाने पहुंचे. जहां से पुलिसकर्मियों ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सुबह से लापता था बालक
दरअसल केवलारी तहसील के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत सेंट्रल बैंक शाखा के सामने निर्माणाधीन मकान के कॉलम के गड्ढों में भरे पानी में डूबने से कान्हीवाड़ा निवासी 7 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई. सुबह से गायब इस बच्चे को परिजन तलाशते रहे. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से परिजनों को बच्चा कॉलम में डूबा हुआ मिला, थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुए इस घटनाक्रम की जानकारी लगने के बाद भी लगभग आधा घंटे से अधिक समय के बाद भी घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद परिजनों द्वारा बच्चे को गढ्ढे से निकाल कर अस्पताल लाया गया.