सिवनी। 1 जनवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के जन्मदिवस पर कोतवाली थाना पुलिस में दिव्यांग बेटी को 51 हजार रुपये की राशि भेंट की गई. इस दौरान निर्धनों और जरूरतमंदों की मदद कर समारोह को सादे तरीके से मनाया गया.
SP के जन्मदिन पर दिव्यांग बेटी को 51 हजार रुपये की राशि भेंट - टीआई एमडी नागोतिया
पुलिस अधीक्षक के जन्मदिन पर कोतवाली थाना पुलिस ने होनहार दिव्यांग बेटी को 51 हजार रुपये की राशि भेंट की.
दिव्यांग बेटी को मिली 51 हजार रुपये की राशि
सामुदायिक पुलिसिंग के रूप में जाने जाते हैं TI एमडी नागोतिया
टीआई एमडी नागोतिया सामाजिक बुराई, नशा की प्रवृत्त्ति, जुआं-सट्टा पर कार्रवाई करने के लिए जाने जाते है. सभी उनकी कार्यप्रणाली और कार्यशैली को बखूबी जानते है. वहीं बीते दिनों भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री शिवरात सिंह ने तारिफ भी की थी.