सिवनी।प्रदेशभर में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां राज्य की राजधानी भोपाल सहित बड़े शहरों में कोरोना संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं, वहीं अब छोटे जिले भी कोरोना वायरस की चपेट से अछूते नहीं हैं. देर रात आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक सिवनी में नए 47 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें सिवनी मुख्यालय के पुलिस लाईन से एक शख्स, महामाया वार्ड, अंबेडकर वार्ड, अपर बैनगंगा कॉलोनी, बारापत्थर, सूफी नगर, भैरोगंज, एकता कॉलोनी, शुक्रवारी, बड़ी पुलिस लाईन, महावीर वार्ड, द्वारका नगर, राजपूत कॉलोनी, दुर्गाचौक, ज्यारत नाका, आजाद वार्ड, महावीर वार्ड, केसरी वार्ड, ग्राम नगझर, डूंडासिवनी, ग्राम कान्हीवाड़ा, ग्राम भोमा, लखनादौन विकासखंड के ग्राम आदेगांव, छपारा विकासखंड के ग्राम डुंगरिया, कुरई विकासखंड, बरघाट विकासखंड के ग्राम गुदमा, केवलारी विकासखंड के ग्राम सिंघोड़ी और धनौरा मुख्यालय के निवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.