सिवनी। सिवनी जिले में कोरोना कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिले में एक बार फिर कोरोना के 45 नए मरीज मिले हैं. हालांकि 27 मरीज ठीक भी हुए. लेकिन बढ़ते कोरोना मरीजों से प्रशासन की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. सभी मरीज सिवनी शहर के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों मिले हैं. जिनका इलाज शुरु हो गया है.
सिवनी जिले में जारी है कोरोना का कहर, फिर मिले 45 नए मरीज
सिवनी जिले में कोरोना के 45 नए मरीज मिले हैं. जिले में अब तक कोरोना के 939 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 720 मरीज ठीक हो चुके हैं तो 212 एक्टिव केस है.
सिवनी न्यूज
सिवनी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 19 हजार 500 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. जिसमें से 939 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं. जिनमें 720 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. तो 212 एक्टिव केस हैं. जिनमें से 168 मरीज होंम क्वारइटाइन किया गया है. जिनकी मॉनिटरिंग कोविड कमांड और कट्रोल सेंटर से की जा रहीं है.
Last Updated : Sep 30, 2020, 5:00 AM IST