सिवनी। सिवनी में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिले में सोमवार को कुल 44 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, सिवनी में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. विगत दिवस 25 मरीजों को उपचार उपरांत पूर्णतः स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया है.
सिवनी में कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 44 मरीज, एक्टिव मामले बढ़कर हुए 258 - corona-patients-found-in-Seoni
सिवनी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन में 44 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 258 हो गई है.
सिवनी में कोरोना वायरस के 44 नए मरीज मिले
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम ने बताया कि, अब तक जिले में कुल 16,812 संदिग्धों के नमूने लिए गए हैं, जिसमें से 670 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिले में अबतक 405 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना के 258 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 82 मरीज होम क्वारंटाइन में हैं, जिनकी सतत निगरानी कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से की जा रही है.