मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी: बैनगंगा नदी में डूबे 4 युवक, दो को बचाया गया, दो लापता - सिवनी में युवक डूबे

बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मुंगवानी के पास वैनगंगा नदी में गुरुवार की शाम नहाने गए छह लोगों में से चार डूब गए. जिनमें से दो युवकों को किसी तरह से बचा लिया गया है. वहीं दो अन्य लापता युवकों की तलाश जारी है. मौके पर बंडोल थाना प्रभारी, पुलिस बल और गोताखोरों की टीम पहुंच गई है.

Search for missing youth continues
बैनगंगा नदी में डूबे 4 युवक

By

Published : Sep 3, 2020, 10:33 PM IST

सिवनी।अमरवाड़ा रोड़ स्थित गांव मुंगवानी में मामा के घर मेहमानी में जैन समाज के लोग पहुंचे थे, जिनमें 6 युवक गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे गांव मुंगवानी से लगभग 2 किलोमीटर दूर वैनगंगा नदी में नहाने गए थे. नदी में नहाते वक्त चार युवक डूब गए, जिनमें से दो को किसी तरह बचा लिया गया, जबकि को युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

लापता युवकों की तलाश जारी

मौके पर मौजूद लोगों ने डूबते युवकों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. जहां सतना जिले के अमरपाटन से आए दो युवक सिद्धांत जैन और अपूर्व जैन गहरे पानी और तेज बहाव में लापता हो गए, जिनकी तलाश जारी है. वहीं गांव मुंगवानीन निवासी 14 साल के हर्ष जैन और 12 साल के द्रुत जैन को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर पुलिस, गोताखोर और होमगार्ड के जवान पहुंचकर लापता दोनों युवकों की तलाश में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details