सिवनी। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया, सोमवार 10 अगस्त को मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दो व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसमें छपारा विकासखंड के पायली गांव से एक व्यक्ति और बरघाट नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 का एक व्यक्ति शामिल है.
सिवनी में कोरोना से अब तक 4 लोगों की मौत, संक्रमितों का आकड़ा 78 पर पहुंचा - Deaths due to corona infection in seoni
सिवनी में कोरोना संक्रमण जारी है, इसी के साथ सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कुल चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, वहीं 24 घंटों में संक्रमण से दो लोगों की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है.
जिला चिकित्सालय में स्थित ट्रू-नॉट मशीन में की गई जांच में सिवनी नगरीय क्षेत्र के सीव्ही रमन वार्ड की 32 वर्षीय और 55 वर्षीय महिलाए कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. डॉ. मेशराम ने बताया कि जिले के दो व्यक्तियों की छिंदवाड़ा में ईलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसमें घंसौर विकासखंड और सिवनी नगरीय क्षेत्र के मंगलीपेठ के 65 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. अब तक 4 लोग की मौत हो चुकी है.
जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबित जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति का आंकड़ा 78 हो गया हैं, जिसमें से 46 लोग पूर्णत स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिला अस्पताल में 24, नागपुर में तीन, छिंदवाड़ा में 1 मरीज का इलाज जारी है. जिले में अब कोरोना के 28 केस एक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से रोकथाम को लेकर अब तक जिले में 35 हजार 680 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें से 35 हजार 136 व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था और वर्तमान में 544 व्यक्ति होम क्वारेंटाइन है.