मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टोल प्लाजा पर खड़े कंटेनर से भिड़ा मजदूरों से भरा वाहन, 3 की मौत, 8 घायल - बंडोल थाना

सिवनी के अलोनिया टोल प्लाजा पर अलसुबह मजदूरों से भरा वाहन वहां खड़े कंटेनर से टकरा गया, जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 मजदूर घायल हैं.

accident
कंटेनर से भिड़ा वाहन

By

Published : Sep 1, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 11:02 AM IST

सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र के अलोनिया टोल प्लाजा पर अलसुबह मजदूरों से भरा वाहन वहां खड़े एक कंटेनर से टकरा गया, इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 मजदूर घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है. सभी मजदूर बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं.

टोल प्लाजा पर एक्सीडेंट

जानकारी के मुताबिक मजदूर काम के लिए महाराष्ट्र जा रहे थे. सभी मजदूर बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं. जिन तीन मजदूरों की मौत हुई है, वे सभी बिहार के रहने वाले थे. वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन भी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गए. जिन तीन मजदूरों की मौत हुई है, उसमें डबलू कुमार दास रहवासी थाना खुली डमर बिहार, सरजू दास रहवासी उदालखूट गांव थाना कटोरिया और तीतू उर्फ मिथलेश दास रहवासी उदालखूट गांव थाना कटोरिया शामिल हैं.

टोल प्लाजा पर कंटेनर से भिड़ा वाहन

फिलहाल जो 8 मजदूर घायल हैं, उन्हें सिवनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें जोगिंदर, उत्तम प्रकाश, पप्पू, गुड्डू, खूब लाल, चुनमुन, लाल और दीपू शामिल हैं. इन सभी मजदूरों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details