सिवनी। लखनादौन ब्लॉक के मढ़ी जनशिक्षा केन्द्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम रहली में, मध्यान्ह भोजन खाने से करीब 25 बच्चों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें शासकीय अस्पताल लखनादौन भर्ती कराया गया है.
मिड डे मील खाने से 25 बच्चों की बिगड़ी तबियत, जांच के लिए भेजा सैम्पल - सिवनी जिला अस्पताल
सिवनी जिले के लखनादौन ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों की मध्यान्ह भोजन खाने का बाद तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.
जानकारी के मुताबिक शासकीय प्राथमिक शाला रहली में 38 बच्चे अध्ययनरत हैं, इनमें से 25 बच्चों ने मध्यान्ह भोजन खाया था, जिसके बाद 20 बच्चों को उल्टी होने से अस्पताल लाया गया था. जिनमें कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन को सिवनी जिला अस्पताल भेजा गया है. शासकीय प्राथमिक शाला रहली में पदस्थ शिक्षिका भाग्य रेखा चौकसे ने बताया कि सरस्वती स्वसहयता समूह रहली के द्वारा आज दाल के साथ गोभी और चावल बनाया गया था. जिसको खाने के बाद बच्चों को उल्टी, पेट में दर्द होना शुरू हो गया.
इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गयी और मौके पर स्थानीय लोगों की सहायता से बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में बीआरसीसी एवं तहसीलदार ने पहुंचकर पंचनामा बनाते हुए, आगे की कार्रवाई के लिए खाने का सैम्पल ले लिया है. वहीं शासकीय सिविल अस्पताल के डॉ. संजय शर्मा का कहना है कि पेस्टिसाइड का असर हो सकता है, जिससे पेट दर्द और उल्टी शुरू हुई है.