सिवनी। जिले में गेहूं की ऐसी बर्बादी शायद कहीं नहीं हुई होगी जो गणेशगंज खरीदी केंद्र में हुई है. दरअसल, गणेशगंज खरीदी केंद्र पर बारिश के कारण सैकड़ों क्विंटल गेहूं सड़कर दुर्गंध मारने लगा. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी गेहूं, खरीदी केंद्र द्वारा चयनित खेत में पड़ा रहा और बारिश आने के कारण भीगकर सड़ गया. सड़े हुए गेहूं को जेसीबी की मदद से ठिकाने लगाना पड़ा है.
इस पूरे मामले में बड़ा सवाल ये है कि इतने बड़े पैमाने पर खरीदी केंद्र का गेहूं खेत में में ही छोड़ दिया गया, जबकि मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी पहले ही दे दी थी. बारिश आने पर सैकड़ों क्विंटल गेहूं सड़ गया. इतना ही नहीं कई खरीदी केंद्रों ने सड़े हुए गेहूं को साफ गेहूं में मिलाकर गोदामों में पहुंचाने का भी प्रयास किया लेकिन गोदाम मालिकों के द्वारा उस गेहूं को वापस भेज दिया गया. ऐसे में खरीदी केंद्रों की मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारियों की भी लापरवाही उजागर होती है, जिनके द्वारा पहले से ही कोई कार्रवाई नहीं की गई.