मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोरोना से जंग जीतकर गर्भवती महिला पहुंची घर, परिजन ने फूलों से किया स्वागत

By

Published : Aug 6, 2020, 3:24 PM IST

सिवनी जिले में एक कोरोना पॉजिटिव महिला पाई गई थी. जो कि अब निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद घर लौट चुकी है. घर पहुंचने पर लोगों ने महिला का जोरदार स्वागत किया.

22-year-old pregnant woman reaches home after winning the battle against Corona
कोरोना से जंग जीतकर 22 वर्षीय गर्भवती महिला पहुंची घर

सिवनी। लखनादौन तहसील के उपनगरीय क्षेत्र धूमा की एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जो पूर्णता स्वस्थ होकर अब घर लौट चुकी है. इस महिला के घर पहुंचते ही परिजन और वार्डवासियों ने फूल बरसाकर और तालियां बजाकर कोरोना से जंग जीतकर आई महिला का स्वागत किया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केसी मेशराम ने बताया कि लखनादौन विकासखंड के अंतर्गत धूमा की 22 वर्षीय महिला की रिपोर्ट 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसका इलाज जिला अस्पताल के कोरोना केयर सेंटर में किया जा रहा था. देर रात आयी महिला की रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद उसे डिस्चार्ज कर सकुशल घर भेज दिया गया है.

बता दें कि धूमा में रहने वाली यह 22 वर्षीय महिला अपने ही घर की 52 वर्षीय महिला के संपर्क में आकर संक्रमित हो गई थी, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. अब एक ही घर की दोनों महिला स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुकी हैं. धूमा में अब कोई भी संक्रमित मरीज नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details