सिवनी।नेशनल हाईवे गणेशगंज के पास भीषण सड़क हो गया. सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ये घटना लखनादौन थाना क्षेत्र गणेशगंज के नेशनल हाईवे पंचवटी ढाबा के पास चौराहे पर हुई है.
सिवनी में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर - लखनादौन थाना क्षेत्र
सिवनी जिले में नेशनल हाईवे गणेशगंज के पास भीषण सड़क हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, नागपुर से जबलपुर की ओर जा रही स्कॉर्पियों के सामने एक दो पहिया वाहन आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में वो उल्टी साइड चली गई और दूसरे तरफ यानी जबलपुर से नागपुर की ओर जा रही चार पहिया वाहन से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि, मौके पर दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 5 लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल रेफर कर दिया गया. मरने वाले 2 लोगों की पहचान जबलपुर निवासी के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और डायल- 100 और पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन लापरवाही की हद तो तब हो गई जब 1 घंटे बीत जाने के बाद एंबुलेंस व डायल हंड्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. तब घायलों को इलाज के लिए लखनादौन अस्पताल पहुंचाया गया.