सिवनी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम ने जानकारी देते हुए बताया की, 10 सितंबर देर रात प्राप्त आईसीएमआर लैब जबलपुर, सुप्राटेक लैब अहमदाबाद और जिला चिकित्सालय सिवनी के ट्रू-नाट लैब से प्राप्त रिपोर्ट में कुल 18 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सिवनी में मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 376 - जिला चिकित्सालय सिवनी
सिवनी में मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 376 हो गया है. तो वहीं सिवनी में 10 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्जार्च कर दिए गए हैं. कुल एक्टिव केसेस की संख्या 106 है.
सिवनी नगरीय क्षेत्र बाहुबली के 65 वर्षीय पुरुष, दादू मोहल्ला के 74 वर्षीय पुरुष, अभिषेक कॉलोनी के 26 वर्षीय पुरुष, डुंडा सिवनी का 62 वर्षीय पुरुष, अम्बेडकर वार्ड की 30 वर्षीय महिला, भैरोगंज का 70 वर्षीय पुरुष, बरघाट नाका का 50 वर्षीय पुरुष, नगझर का 60 वर्षीय पुरुष, बंडोल का 25 वर्षीय पुरुष , मरझोर का 60 वर्षीय पुरुष एवं 51 वर्षीय महिला तथा कुरई की 25 वर्षीय महिला, केवलारी खेरापालरी का 30 वर्षीय पुरुष, छपारा सिमरिया की 39 वर्षीय महिला सहित 7 वर्षीय बालक और ग्राम लाथगांव का 21 वर्षीय पुरुष के साथ ही घंसौर छिंतापार का 34 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया हैं.
वहीं 10 मरीजों को पूर्णत स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम ने बताया कि, अब तक जिले में कुल 14,060 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं, जिसमें से 376 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, 264 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, कोरोना के 106 एक्टिव केस हैं.