मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी में एक कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट आई पॉजिटिल, जिला प्रशासन अलर्ट - Corona patient in seoni

सिवनी जिले में एक कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. कुल 167 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बाकी के सभी 150 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 6 की रिपोर्ट अभी आना बाकी हैं,10 सैंपल रिजेक्ट किये गए हैं.

सिवनी
Seoni

By

Published : May 22, 2020, 5:10 PM IST

Updated : May 22, 2020, 5:15 PM IST

सिवनी। जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. जिले में एक कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. कुल 167 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बाकी के सभी 150 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 6 की रिपोर्ट अभी आना बाकी हैं,10 सैंपल रिजेक्ट किये गए हैं.

अन्य राज्यों और जिलों से 28 हजार 255 यात्री सिवनी पहुंचे हैं, सभी की स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है. जिनमें में से 16 हजार 789 व्यक्तियों ने होम क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण कर ली है, तो वहीं 11 हजार 466 वर्तमान में होम क्वारंटाइन हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया ‍कि, 1 पॉजिटिव पाया गया है. जिसका उपचार किया जा रहा है, उनकी सतत रूप से निगरानी की जा रही है. वर्तमान में उक्त पॉजिटिव व्यक्ति का स्वास्थ्य स्थिर है.

Last Updated : May 22, 2020, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details