सिवनी। जिले की पुलिस ने अंतर जिला वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिसमें पुलिस ने 15 लाख 50 हजार की 26 वाहन को जब्त किया है. वही इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
11 बाइक चोर गिरफ्तार, 26 गाड़िया जब्त
सिवनी में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 15 लाख 50 हजार की 26 वाहन जब्त कि गई है.
लखनवाड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम सरगापुर बैनगंगा नदी के पुल के पास दो युवक बाइक बेचने की फिराक में है. सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी लखनवाड़ा को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. टीम ने दबिश देकर मोटरसाईकिल पर भाग रहे दो युवकों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ की गई तो पकड़े गये आकाश राजपूत और करण सनोडिया दोनों ने बताया कि हम पिछले कई दिनों से जिला सहित छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला में जाकर बाइक चुराने का काम कर रहे है. वहीं चोरी की हुई बाइकों को मैकेनिक देवेन्द्र, राजा, बाबा, नयन और गौरव गोल्हानी की मदद से उनके पाट्स और बाॅडी बदलकर अन्य साथियों के साथ मिलकर बेच देते थे.
दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम बनाकर दबिश दी गई. उसके बाद जिले के कोतवाली, लखनवाड़ा, छपारा, लखनादौन, घंसौर, धनौरा और थाना केवलारी थाना क्षेत्रों से 26 बाइक जब्त की है. साथ ही 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.