सिवनी।जिले में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. वहीं 24 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 215 हो गई है. जिनमेें से 131 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेश्राम ने दी.
सिवनी में मिले 10 नए कोरोना मरीज, 215 हुई संक्रमितों की संख्या - Corona update seoni
सिवनी जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. तो वहीं मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने का सिलसिला भी जारी है. जहां मंगलवार को 10 नए मरीज मिले हैं, तो 24 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर लौटे हैं.
![सिवनी में मिले 10 नए कोरोना मरीज, 215 हुई संक्रमितों की संख्या New corona positives found in seoni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:57:38:1598354858-mp-seo-01a-corona-205-dry-pkg-mpc10004-25082020164416-2508f-1598354056-955.jpg)
सिवनी में मिले 10 नए कोरोना मरीज
नए कोरोना पॉजिटिवों में छपारा विकासखंड में एक मरीज, गोपालगंज में एक मरीज, बरघाट विकास खंड में एक मरीज, सिवनी नगरीय क्षेत्र के 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 24 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. वहीं जिले में 70 एक्टिव मरीज हैं. जिनमें जिले में 63, नागपुर मेडिकल में 3 और छिंदवाड़ा मेडिकल में 4 मरीजों का उपचार हो रहा है. अब तक 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.