मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ पर दिखा ऐसा अजगर, रह गए सब दंग, 10 फीट लंबा और 35 किलो वजन - 10 feet python

सिवनी जिले के जनपद पंचायत के सामने कंपनी गार्डन की बाउंड्री वॉल के पास लगे पेड़ पर शुक्रवार की रात लगभग 10 फीट का अजगर (इंडियन राॅक पाइथन) देखा गया. जिसे सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा है.

10 fit Python
10 फिट का अजगर

By

Published : Sep 12, 2020, 7:01 AM IST

सिवनी।जिला मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत के सामने कंपनी गार्डन की बाउंड्री वॉल के पास लगे पेड़ पर शुक्रवार की रात लगभग 10 फीट का अजगर देखा गया. जिसे देखने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर रात में ही अजगर को पकड़ लिया है. लेकिन इस दौरान जिसने भी अजगर को देखा तो हेरान रह गया.

10 फिट का अजगर

प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी और रेक्स्यू दल के प्रभारी हरवेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि शुक्रवार की रात लोगों ने 10 फीट का अजगर देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग के रेस्क्यू टीम के सदस्य मुकेश तिवारी और अन्य सदस्यों ने रात में लगभग 11 बजे के बाद अजगर को पकड़ लिया.

ये पढ़े-खेत में निकला 12 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू

रेस्क्यू टीम के सदस्य मुकेश तिवारी ने बताया कि पकडे गए इंडियन राॅक पाइथन का वजन लगभग 35 किलो है और ये लगभग 10 फीट लंबा है. जिसे सुरक्षित रूप से रेस्क्यू टीम ने पकड़ लिया है. जिसके बाद उसे अब जंगल में छोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details