सिवनी।जिला मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत के सामने कंपनी गार्डन की बाउंड्री वॉल के पास लगे पेड़ पर शुक्रवार की रात लगभग 10 फीट का अजगर देखा गया. जिसे देखने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर रात में ही अजगर को पकड़ लिया है. लेकिन इस दौरान जिसने भी अजगर को देखा तो हेरान रह गया.
प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी और रेक्स्यू दल के प्रभारी हरवेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि शुक्रवार की रात लोगों ने 10 फीट का अजगर देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग के रेस्क्यू टीम के सदस्य मुकेश तिवारी और अन्य सदस्यों ने रात में लगभग 11 बजे के बाद अजगर को पकड़ लिया.