सीहोर। शहर में भोपाल नाका से साइलो सड़क मंडी तक बना मुरली अंडर ब्रिज सैकड़ों गांवों को शहर से जोड़ता है. लेकिन ब्रिज पर बने गड्ढे आम लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. जिसको देखते हुए युवक कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं 16 श्राद्ध पर्व को देखते हुए जिम्मेदारों और रेलवे के अधिकारियों का फूलों एवं पूजन सामग्री से विधिवत तर्पण किया. साथ ही अंडरब्रिज का नामांकरण कर मुरली कुंड किया गया.
कुंड बना मुरली अंडर ब्रिज, युवक कांग्रेस ने रेलवे अधिकारियों का किया तर्पण - Big pits in the bridge
सीहोर शहर में बने मुरली अंडर ब्रिज में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को देखते हुए युवक कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं रेलवे के अधिकारियों का विधिवत तर्पण भी किया. साथ ही इस ब्रिज को कुंड का नाम दिया है.
इस अंडर ब्रिज की हालत इतनी खराब है कि इसमें साल भर में 6 माह तक 2-3 फिट पानी भरा रहता है. सड़क में पानी भरनेे के कारण राहगीरों को गड्ढे भी दिखाई नहीं देते हैं, जिससे कई दोपहिया वाहन चालक रोज गिर जाते हैं. कई लोग गिरकर घायल भी चुके हैं. वहीं लोगों के मोबाइल एवं अन्य कीमती सामान भी पानी में गिर जाते हैं. यही कारण है कि युवक कांग्रेस ने इस ब्रिज को कुंड का नाम दे दिया है.
युकां जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती का कहना है कि यदि इस समस्या का स्थाई समाधान जनहित में नहीं किया जाता है तो युवक कांग्रेस द्वारा आगे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिससे जिम्मेदारों और सरकार को जगाया जा सके. उन्होंने कहा कि हमने एवं शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं ने इस समस्या की ओर कई बार रेलवे का ध्यान आकर्षित कराया लेकिन जिम्मेदारों का इस और उदासीन रवैया समझ से परे है.