मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरी युवक कांग्रेस, दी ये चेतावनी - electricity bill in sehore

सीहोर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़े हुए बिजली बिलों को कम करने की मांग को लेकर बिजली बिलों की होली जलाई. साथ ही बिलों को माफ नहीं किया जाने पर कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है. पढ़िए पूरी खबर....

Youth Congress burnt the electricity bill
युवा कांग्रेस ने जलाई बिजली बिल की होली

By

Published : Jun 27, 2020, 2:20 AM IST

सीहोर।बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बस स्टैंड पर सरकार का विरोध किया है. कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों की होली जलाई और सरकार से उपभोक्ताओं के बिल माफ करने की मांग की. बिल माफ नहीं करने पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा, लॉकडाउन के चलते पहले से ही लोग परेशान हैं. लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, ऐसे में बिजली बिल में बढ़ोत्तरी ने आमजन की कमर तोड़ कर रख दी है. बिजली बिल को रिवाइस किया जाए, जिससे लोगों को राहत मिले, लोगों को बिजली के भारी भरकम बिल से राहत दिलाने के लिए युवा कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है.

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुस्तुफा अंजुम में बताया कि बढ़े हुए बिजली के बिल को वापस लेने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण कंपनी और प्रदेश सरकार को जगाने के लिए बिजली बिलों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि पहले ही आर्थिक हालत कमजोर होने के कारण आमजन परेशान थे. वहीं लगातार बढ़ कर आ रहे बिजली बिल के कारण आमजन की जेब खाली हो गई है. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द बिलों को कम किया जाए जिससे जनता को राहत मिल सके, वरना युवा कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details