सीहोर। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. कोरोना वायरस से बचने के लिए कई लोग एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं. इस बीच अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार और कवि पंकज सुबीर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सभी लोगों को संयम बरतनी की जरूरत है. दुनिया के शक्तिशाली देश इटली, अमेरिका और चीन जैसे देशों ने इस महामारी के आगे घुटने टेक दिए हैं. विदेशियों की तुलना में भारत की स्तिथि काफी बेहतर है.
अंतरराष्ट्रीय साहित्कार पंकज सुबीर ने ईटीवी भारत से की बात - मानव सभ्यता पर संकट
कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस महामारी को लेकर ईटीवी भारत ने अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार और कवि पंकज सुबीर से विशेष बातचीत की.
खाली समय में पढें किताबें
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किताबें पढ़कर टाइम पास करें. यदि हम पहले की तरह किताबों की ओर मुड़ जाए तो किताबें हमारी बहुत अच्छी दोस्त हैं. वर्तमान में ऑनलाइन किताबें उपलब्ध हैं. अगर यह वायरस जैविक हथियार साबित हो गया तो मानव सभ्यता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.