सीहोर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित हो गए हैं, दोनों का इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा है. पूरे देश में दुआओं का दौर जारी है. सीहोर के सिद्धि विनायक मंदिर में बिग-बी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए विशेष पूजा-अर्चना की गई.
सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में बिग-बी के स्वास्थ्य के लिए विशेष पूजा-अर्चना - Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए सीहोर के प्राचीन सिद्धि विनायक मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई.
सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा
ये भी पढ़ें:अमिताभ-अभिषेक कोरोना पॉजिटिव, परिजनों की शुरुआती जांच रिपोर्ट निगेटिव
सीहोर के प्राचीन सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई और जाप किया गया है. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य की कामना की गई. मंदिर के पुजारी प्रबंधक चारु चन्द्र व्यास ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली कि अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनके स्वास्थ्य की कामना के लिए मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई.