मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: बोरवेल में गिरे बच्चे की सलामती के लिए गणेश मंदिर में विशेष पूजा - पृथ्वीपुर विकासखंड

निवाड़ी के पृथ्वीपुर विकासखंड में 5 साल का बच्चा प्रहलाद खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गया था, जिसकी सलामती के लिए सीहोर जिले में पंडितों द्वारा मंदिर में लगातार पूजा-अर्चना की जा रही है.

worship at Ganesh temple for the well being of fallen child in borewell
बच्चे की सलामती के लिए गणेश मंदिर में विशेष पूजा

By

Published : Nov 5, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 8:43 PM IST

सीहोर। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड में पांच साल का बच्चा खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गया था, जिसे बचाने का प्रयास लगातार जारी है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने ट्वीट कर बच्चे के लिए प्रार्थना की है. वहीं दूसरी तरफ जिले में भी बच्चे को बचाने के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है, यहां पुजारी द्वारा प्राचीन गणेश मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई है. उसकी सलामती के लिए मंत्र-जाप प्रारंभ किया गया है.

गणेश मंदिर के पुजारी जय दुबे ने बताया कि, जैसे ही सूचना मिली कि बच्चा बोरवेल में गिर गया है, उसके लिए मंदिर में तीन पंडितों द्वारा पूजा-अर्चना की जा रही है. बच्चे को सकुशल निकाले जाने को लेकर संकट मोचन नाशक का पाठ किया जा रहा है, जो लगातार जारी रहेगा.

बच्चे की सलामती के लिए गणेश मंदिर में विशेष पूजा

पढ़ें:मध्य प्रदेश : बोरवेल में गिरा पांच साल बच्चा, रेस्क्यू जारी

बोरवेल में गिरा पांच साल बच्चा

निवाड़ी की पृथ्वीपुर विकासखंड में पांच साल का बच्चा खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गया था, जिसकी खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, जिसे निकालने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बच्चा करीब 200 फीट नीचे गहरे गड्ढे में फंसा हुआ है.

साल 2006 में प्रिंस के गिरने के बाद मामला आया था सामने

सबसे पहले साल 2006 में भी इसी तरह घटना घटी थी, जहां हरियाणा के हल्दाहेड़ी गांव में चास साल का प्रिंस गहरे गड्ढे में जा गिरा था. प्रिंस को बचाने के लिए देशभर में दुआएं की जा रही थी, बता दें प्रिंस को बचाने के लिए हरियाणा सरकार और आर्मी लगी हुई थी. लिहाजा 23 जुलाई को 50 घंटे बाद प्रिंस को सुरक्षित बाहर निकाला गया था.

Last Updated : Nov 5, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details