मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

UNICEF की MP प्रमुख ने बच्चों के साथ खेला खेल, कहा- खेल से स्कूल का माहौल होगा सकारात्मक - UNICEF Madhya Pradesh News

World Children Day पर UNICEF द्वारा सीहोर जिले के ग्राम दिवाड़िया में ग्रामीण खेल आयोजन किया गया. इसमें 5 अलग-अलग टीमों के बीच फ्रेंडली मैच खेले गए. इन टीमों को आम, सीताफल, इमली आदि नाम दिए गए थे. यह एक एक्टिविटी पर आधारित कार्यक्रम था, जो आनेवाले विश्व बाल दिवस (जो 20 नवंबर को होता है) के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया था.

Sehore UNICEF Games on World Children Day
यूनिसेफ की एमपी प्रमुख ने बच्चों के साथ खेला खेल

By

Published : Nov 18, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 4:56 PM IST

सीहोर।मध्य प्रदेश में विश्व बाल दिवस (world children day) के मौके पर बच्चों के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बाल अधिकार सप्ताह के तहत सीहोर जिले के दिवाड़िया गांव में हुए आयोजन में दुनिया में बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था यूनिसेफ की राज्य प्रमुख मार्गरेट ग्वाडा ने भी बच्चों के साथ खेल खेला. इसमें सितोलिया, टच डाउन हैंडबॉल, बीच का बंदर, बाल रिलाय और डॉजबॉल जैसे खेल शामिल रहे.

गांव में खेल का आयोजन:यूनिसेफ मध्य प्रदेश की प्रमुख मार्गरेट ग्वाडा ने मैदान में बच्चों के साथ सभी पांच खेल खेले. उन्होंने कहा, "बच्चों के साथ, उनके गांव में इस खेल आयोजन का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा. खेल एक सकारात्मक स्कूल के माहौल को बढ़ावा देता है, जीवन कौशल का पोषण करता है, और शिक्षक और छात्रों को एक साथ लाता है."

बच्चों के अधिकार और संरक्षण के लिए मनाया जा रहा 'वर्ल्ड चाइल्ड डे'

खेल से बढ़ेगा बच्चों का आत्मविश्वास:यूनिसेफ मध्य प्रदेश के शिक्षा विशेषज्ञ एफए जामी ने बताया कि कैसे खेल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करते हैं और बच्चों में नेतृत्व का पोषण करते हैं. भारत ज्ञान विज्ञान समिति (बीजीवीएस) की आशा मिश्रा ने कार्यक्रम की शुरूआत में कहा कि यह कार्यक्रम विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है और इस वर्ष की थीम पर आधारित है, जिसमें बच्चों को शामिल किया गया है. शुरूआत में बीजीवीएस के वालंटियर्स की टीम ने शिक्षा विषय पर एक गीत भी गाया.

-आईएएनएस

Last Updated : Nov 18, 2022, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details