सीहोर।मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में अब सियासत भी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीहोर में मीडिया से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण के नियम-कानून का पालन नहीं हुआ है. हम हमेशा से पंचायत चुनाव के पक्ष में रहे हैं और आज भी हैं. महिला आरक्षण रोटेशन से होता है रोटेशन नहीं होने की वजह से जो सेक्शन महिलाओं के लिए आरक्षित है वे कंटिन्यू हो जाएंगे. इससे पुरुष वर्ग को दिक्कत आएगी. वैसे हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं है'.
तीनों चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों का ऐलान हो चुका है. तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव में पहला चरण 6 जनवरी, दूसरा 28 फरवरी, तीसरा और अंतिम चरण 16 फरवरी को होगा (MP Panchayat elections 2022). पंचायत चुनावों में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के लिए अलग-अलग जगहों और तारीखों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने पहले चरण में 9 जिलों, दूसरे चरण में 7 जिलों और तीसरे चरण में 36 जिलों में चुनाव समपन्न कराए जाने का ऐलान किया है. चुनाव की प्रक्रिया 23 फरवरी तक चलेगी. (Women Reservation in Panchayat elections 2022)