सीहोर। जिले के मंडी थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 38 वर्षीय विवाहिता ने अपने जीजा पर 23 साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर धारा 376 के तहत बलात्कार का केस दर्ज कर लिया है.
महिला ने जीजा पर लगाया 23 साल तक यौन शोषण करने का आरोप, मामला दर्ज - जीजा पर दुष्कर्म का आरोप
जिले के मंडी थाना क्षेत्र में एक 38 वर्षीय विवाहिता ने अपने जीजा पर 23 साल से दुष्कर्म करने आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़िता का आरोप है कि 23 साल पहले जब वह नाबालिग थी, तब आरोपी ने डरा-धमकाकर पहली बार उसके साथ अपने घर पर दुष्कर्म किया था. उसके बाद वह जब भी उसे अकेली मिल जाती थी, उसके साथ दुष्कर्म किया गया. उसने बताया कि बीते 23 साल में आरोपी ने डरा-धमकाकर पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया. पीड़िता इतने दिनों तक बदनामी के डर से चुप रही और सब सहती रही.
उसने बताया रविवार 24 नवंबर को आरोपी उसके घर आकर पैसे के लेन-देन में दिए गए चेक को लेकर उसके साथ मारपीट और बदनाम करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद उसके बर्दाश्त करने की सीमा टूट गई और उसने सारा घटनाक्रम अपने पति को बता दिया. जिसके बाद पीड़िता ने अपने पति के साथ थाने पहुंचकर आरोपी जीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.