सीहोर।सीहोर जिले की आष्टा स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में करीब 50 टन सड़ा हुआ बदबूदार गेहूं बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक आष्टा की नवीन कृषि उपज मंडी में सड़े हुए गेहूं के दो ट्रकों को खाली कर भगाने की कोशिश कर रहे थे. इस बात की जानकारी लगते ही मंडी विभाग के सचिव, नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर उक्त गेहूं को जब्त किया है. वहीं मंडी विभाग के अधिकारियों ने ट्रकों को भी पकड़ लिया है.
यूपी के गेहूं की MP में कालाबाजारी, 50 टन सड़ा गेहूं जब्त - कृषि मंडी सचिव वीरेंद्र आर्य
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में यूपी के 50 टन सड़ा गेहूं जब्त हुआ है, वहीं मंडी विभाग के अधिकारी मामले की लीपापोती करने में जुटे है.
सीहोर में पकड़ा गया सड़ा हुआ गेंहू
कृषि मंडी सचिव वीरेंद्र आर्य का कहना है कि यह सड़ा हुआ गेहूं किसी व्यापारी के जरिए लगाया गया है. जिसे जब्त कर लिया है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
खास बात ये है कि इन बोरियों पर यूपी सरकार के खाद्य राशद लिखा हुआ है. भारी मात्रा में सड़ा हुआ गेहूं पकड़ने के बाद प्रशासन में हंडकंप मच गया है. सवाल यह उठता है कि आखिर यूपी सरकार खाद्य और रसद विभाग की लिखी बोरियों से भरा गेंहू मध्यप्रदेश के सीहोर की कृषि उपज मंडी कैसे पहुंचा.