सीहोर। पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. एक ओर शहर में जहां लोग स्वेटर, शॉल और टोपी से खुद को ठंड से बचाते नजर आ रहे हैं, वहीं अब शहर के प्राचीन श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में भी भगवान को गर्म कपड़े पहनाए-ओढ़ाए गए हैं.
भगवान को पहनाए गए गर्म वस्त्र
नहीं चढ़ाई जा रही फूलों की माला
फूलों को तासीर में ठंडा माना जाता है, इसलिए भगवान को फूल नहीं चढ़ाए जा रहे हैं, साथ ही गर्म व्यंजनों का भोग लगाया जा रहा है. जिले में ठंड के साथ-साथ कोहरा भी अच्छा-खासा है. आलम ये है कि लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें : ठंड से बचने के लिए खजराना के गणेश पहनते हैं गर्म कपड़े, हिमाचल के भक्तों ने भेजी रजाई