सीहोर।जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने और कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के लिए अस्थाई जेल बनाई गई है. इसके लिए शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान को अस्थाई जेल बनाया है.
मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. साथ ही ऐसे लोगों को अस्थाई जेल में भेजा जा रहा है. जिला कलेक्टर ने शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान को अस्थाई जेल बनाने के निर्देश दिए हैं. बिना मास्क शहर की सड़कों पर घूमते पाए जाने पर 135 लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. और अस्थाई जेल में भेजा गया.