सीहोर। बरखेड़ा स्थित श्मशान की सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा कर लिया है. जमीन पर से अतिक्रमण दुकान हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों ने डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को सौंपा. ग्रामीणों ने सरकारी श्मशान की जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटवा कर सुरक्षा के लिए सीमांकन और तार फेंसिंग कराने की मांग की है.
श्मशान की जमीन पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन - बरखेड़ा
सीहोर जिले के बरखेड़ा में श्मशान की भूमि पर दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया, जिससे ग्रामीणों को श्मशान जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते ग्रामीणों ने दबंगों का कब्जा हटाने को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया है.
![श्मशान की जमीन पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन Villagers troubled due to crooks encroachment at Cremation ground](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:14:38:1599738278-sehore-10-sep-shamshan-bhoomi-par-dabango-ka-kabja-sd-10092020170440-1009f-02087-489.jpg)
श्मशान भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा
ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान की भूमि पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है. जिससे श्मशान पहुंचने वाले लोगोंं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. मामले में पूर्व में तहसीलदार दोराहा को भी अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मदद की गुहार लगाई गई है.