सीहोर।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता समेत पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को कई माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रहे है. इसी कड़ी में नसरुल्लागंज तहसील के इटावा इटारसी गांव में लोगों ने एक मिसाल पेश की है. इटावा इटारसी गांव के लोगों ने अपने गांव की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. साथ ही पूरे गांव में लॉकडाउन कर दिया है.
गांव की सीमाओं को किया सील
एक ओर जहां लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव के मामलों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है, वहीं इसी को देखते हुए सीहोर जिले के बुदनी विधानसभा में इटावा-इटारसी गांव के जागरूक ग्रामीणों ने अपने गांव के सारे रास्तों पर बेरिकेड लगाकर सीमाएं सील कर दी हैं. इसके अलावा गांव के अंदर आने-जाने वाले तमाम लोगों पर नजर रखी जा रही है. जिससे गांव में कोई भी अनजान व्यक्ति का प्रवेश ना हो सके.
साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए और लॉकडाउन के नियमों को देखते हुए गांव के ही दो-दो लोग अलग-अलग समय में नाकाबंदी पर पहरा दे रहे हैं. बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रख उनकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जा रही है. वर्तमान में इटावा-इटारसी दोनों गांव ने सम्पूर्ण जिले में एक मिसाल पेश की है, आपको बता दें कि यह वही इटावा-इटारसी है जहां पर सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता ने दौरा किया कर ग्रामीणों से सहयोग की अपील की थी.