मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड सैनिक का घूस लेते वीडियो वायरल, एसपी ने किया लाइन अटैच - mp news

सीहोर जिले के दोराहा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक का रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने होमगार्ड सैनिक को लाइन अटैच कर दिया है.

video-of-illegal-recovery-of-home-guard-soldier-goes-viral-in-sehore
होमगार्ड सैनिक का अवैध वसूली करते वीडियो वायरल

By

Published : Mar 9, 2020, 8:05 PM IST

सीहोर। जिले के दोराहा थाने में पदस्थ एक होमगार्ड सैनिक का नेशनल हाइवे पर वाहन चालकों से अवैध वसूली करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला उजागर होते ही एसपी ने जांच के निर्देश देते हुए होमगार्ड सैनिक को लाइन अटैच कर दिया है.

होमगार्ड सैनिक का अवैध वसूली करते वीडियो वायरल

दोराहा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक भंवर लाल शाक्य का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि होमगार्ड सैनिक सड़क किनारे खड़े हैं. कुछ देर में एक डंपर वहां से गुजरता है और डंपर में बैठा एक व्यक्ति होमगार्ड सैनिकों को कुछ पैसे हाथ में देकर डंपर निकाल लेता है.

वीडियो सामने आने के बाद एसपी एसएस चौहान ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जांच पूरी होने तक होमगार्ड सैनिक को लाइन अटैच कर दिया है. मामले ने एएसपी समीर यादव ने कहा कि वीडियो के आधार पर संबंधित होमगार्ड को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details