सीहोर। यूपी (उत्तर प्रदेश) के हाथरस में हुई घटना के विरोध में शहर में अब वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतर आया है. सीहोर में बड़ी संख्या में पुरूष और महिलाओं ने शहर के प्रमुख मार्गों से पैदल मार्च निकाला. साथ ही यूपी सरकार को जगाने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ कर आहूतियां दीं. इस यज्ञ और पैदल मार्च में शहर भर से बड़ी संख्या में महिलाएं भी पुरुषों के साथ शामिल हुईं.
जानकारी के मुताबिक सीहोर में वाल्मीकि समाज के लोगों ने यूपी के हाथरस घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए चौकी गांधी पार्क तक पैदल रैली निकाली. इस दौरान समाज के लोगों ने हाथों में तख्तियां और झाड़ू भी लेकर पहुंचे थे. लोगों ने हाथरस दुष्कर्म केस में आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की.