सीहोर। लॉकाडाउन के चलते इस बार शादियां भी अनोखी हो रही हैं. न पहले की तरह बैंड-बाजों से सजी बारात निकल रही है और न शोरगुल सुनाई दे रहा है. अब शादी सोशल डिस्टेसिंग में हो रही है. सीहोर जिले के भूना गांव में भी एक ऐसी ही शादी अनोखी शादी हुई. जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने महज 10 लोगों की मौजूदगी में संविधान की शपथ लेते हुए विवाह के बंधन में बंधे.
लॉकडाउन में अनोखी शादी, संविधान की शपथ लेकर विवाह के बंधन में बंधे दूल्हा-दुल्हन - green zone distric sehore
लॉकडाउन में यूं तो सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए कई शादियां हो रही हैं. लेकिन सीहोर जिले के भानू गांव में एक अनोखी शादी हुई. यहां दूल्हा-दुल्हन ने संविधान की शपथ लेकर सात फेरे लिए.
दूल्हा संतोष मालवीय शाजापुर जिले के शेरपुर गांव से कुछ अपने कुछ लोगों के साथ प्रशासन की इजाजत लेकर बारात लाया. जहां बेहद सादे समारोह में दूल्हा-दुल्हन ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण कर एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी की.
शादी कार्यक्रम के लिए परिवार लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सीहोर जिले के अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति ली गई थी. इस समारोह मे उपस्थित लोगों ने लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बहुत ही सादे कार्यक्रम मे विवाह कराया गया.