मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान सीहोर में अनूठी शादी, संविधान की शपथ लेकर दूल्हा-दुल्हन ने की शादी - Unique marriage in Sehore

लॉकडाउन के दौरान शहर में हुई एक शादी चर्चा का केंद्र बनी हुई है. हर कोई इस पहल की सराहना कर रहा है. जहां मालवीय बलाई समाज का एक जोड़ा संविधान को साक्षी मानकर एक-दूजे का हो गया. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन भी किया गया है, पढ़िए पूरी खबर...

sehore
सीहोर

By

Published : May 8, 2020, 7:52 PM IST

सीहोर।देश में जारी कोरोना संकट के कारण इस बार शादी के मौसम में शादियां काफी कम हो रही है. कई लोगों ने शादी को कुछ महीने के लिए स्थगित कर दिया, लेकिन लॉकडाउन के बीच शहर में एक अनूठी शादी हुई है. जहां दूल्हा- दुल्हन संविधान की प्रस्तावना की शपथ लेकर एक-दूजे के हो गए. नदी चौराहा मालवीय बलाई समाज माता मंदिर के सभाकक्ष में गुरुवार को लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंस का पूर्ण पालन करते हुए शादी संपन्न हुई.

लॉकडाउन के दौरान सीहोर में अनूठी शादी

इस अनूठी शादी मे मंदिर समिति के अध्यक्ष रामकिशन मालवीय के द्वारा दूल्हा-दुल्हन एवं उनके साथ आए पारिवारिक सदस्यों को पहले सेनिटाइजर से हाथ धुलाकर मास्क लगवाए गए. शादी से पहले लड़के और लड़की को भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर शपथ दिलवाई गई और वैवाहिक जीवन की जिम्मेदारियों के निर्वहन का वचन लिया गया.

इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बहुत ही सादे कार्यक्रम मे विवाह कराया गया. शादी में महज 8 से 10 लोग ही शामिल हुए. दूल्हा-दुल्हन ने मास्क लगाए हुए थे. सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. और एक दूजे को माला पहनाकर संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली और बेहद सादगीपूर्ण तरीके से अनूठा विवाह संपन्न हुआ.

शादियों पर कोरोना का असर

इस बार अप्रैल-मई में होने वाली शादियों पर कोरोना संकट खड़ा हो गया है. कई लोगों ने कोरोना संकट के कारण शादियों की तारीख आगे बढ़ा दी है. इससे मैरिज गार्नड और शादियों से जुड़े कारोबार पर बड़ा असर बड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details