सीहोर।देश में जारी कोरोना संकट के कारण इस बार शादी के मौसम में शादियां काफी कम हो रही है. कई लोगों ने शादी को कुछ महीने के लिए स्थगित कर दिया, लेकिन लॉकडाउन के बीच शहर में एक अनूठी शादी हुई है. जहां दूल्हा- दुल्हन संविधान की प्रस्तावना की शपथ लेकर एक-दूजे के हो गए. नदी चौराहा मालवीय बलाई समाज माता मंदिर के सभाकक्ष में गुरुवार को लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंस का पूर्ण पालन करते हुए शादी संपन्न हुई.
इस अनूठी शादी मे मंदिर समिति के अध्यक्ष रामकिशन मालवीय के द्वारा दूल्हा-दुल्हन एवं उनके साथ आए पारिवारिक सदस्यों को पहले सेनिटाइजर से हाथ धुलाकर मास्क लगवाए गए. शादी से पहले लड़के और लड़की को भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर शपथ दिलवाई गई और वैवाहिक जीवन की जिम्मेदारियों के निर्वहन का वचन लिया गया.