मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का मध्य प्रदेश दौरा, कहा- देश भर में लागू करेंगे एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी योजना

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हुईं. शिविर में उन्होंने "केंद्र सरकार की उपलब्धियां" विषय पर अपने विचार व्यक्त किए. वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि बेटियां हैं तो घरों में देवी देवताओं का वास है.

omen and Child Development Minister Smriti Irani
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

By

Published : May 15, 2022, 9:09 PM IST

Updated : May 16, 2022, 7:30 AM IST

सीहोर।ग्रेसेस रिसोर्ट में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हुईं. शिविर में उन्होंने "केंद्र सरकार की उपलब्धियां" विषय पर अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम शिवराज ने कहा कि बेटियां हैं तो घरों में देवी देवताओं का वास है. उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना को अपने हृदय से निकली योजना बताया. (Minister Smriti Irani visit sehore)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव : इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के सफल क्रियान्वयन की प्रशंसा करते हुए कहा कि मामा जी, मां और बेटी दोनों के स्वास्थ्य और कल्याण की चिंता कर रहे हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश में चल रहे एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान की भी प्रशंसा की. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से चर्चा में बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना का उल्लेख तो मैं हर भाषण में करती हूं. साथ ही आपके द्वारा मध्यप्रदेश में बेटियों के हित के लिए चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं को अन्य राज्यों ने अपनाया है. यह आपके कार्यों की सफलता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी का प्रतिवेदन केंद्र सरकार को भेजें, इसे व्यापक स्तर पर लागू करने पर विचार किया जाएगा. स्मृति ईरानी ने मध्यप्रदेश में स्व-सहायता समूह के संचालन, स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को प्रशंसनीय बताया.

बीजेपी महिला मोर्चा का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर, 1 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य, महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर फोकस

भाजपा की आगामी योजना पर उद्बोधन:बीजेपी महिला मोर्चा की 37 राज्यों की महिला पदाधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. शिविर में मुख्य वक्ताओं के रूप में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित बीजेपी के बड़े पदाधिकारी शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. (mp bjp meeting )

हृदय से निकली योजना: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जहां मां, बहन और बेटियों को इज्जत एवं सम्मान की नजर से देखा जाएगा, वहीं देवता निवास करेंगे. राजमाता विजयाराजे सिंधिया, दीदी सुषमा स्वराज जैसी विभूतियों ने भारतीय जनता पार्टी को सशक्त करने का कार्य किया. मैंने मुख्यमंत्री बनते ही पहली योजना जो बनाई, वह लाडली लक्ष्मी योजना थी. यह मेरे हृदय से निकली योजना है. प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की राह पर चल पड़ा है. अब कोइ रोक नहीं सकता. मैं बचपन से बेटा-बेटी में भेदभाव देखता था. मेरे गांव में भी बेटे को कुल का दीपक और बुढ़ापे की लाठी माना जाता था. मैं कहता था कि बेटा बुढ़ापे की लाठी बनेगा या नहीं, लेकिन बेटी की जब तक सांस चलेगी, माता-पिता का ध्यान रखेगी.

स्मृति ईरानी

लाडली लक्ष्मी के लिए सरकार का खुला पिटारा: सीएम शिवराज ने लाल परेड ग्राउंड से किया ऐलान, कॉलेज जाने वाली छात्राओं को मिलेंगे 25 हजार

स्कूलों की संख्या बढ़ी:"मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अब 55 हजार रुपये दिये जा रहे हैं. इसमें हम बेटी को गृहस्थी का सामान और 11 हजार रुपये का चेक भेंटकर विदा करते हैं. विवाह में समाज जो उपहार और पैसा देता है, वह अलग होता है. हमने बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए स्कूलों की संख्या बढ़ाई, साथ ही उन्हें साइकिल प्रदान की, ताकि दूर स्कूलों में भी ये बेटियां पढ़ने जा सकें. जब-जब मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियां मामा-मामा कहती हैं, तो मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी सार्थक हो गई.

चुनाव में 50% रिजर्वेशन: लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 में कॉलेज में एडमिशन लेने पर बेटियों को 25 हजार रुपये दिये जाते हैं. बेटियों के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हमने संकल्प लिया. हमने स्थानीय चुनावों में 50% बहनों के लिए रिजर्वेशन दिया और मुझे खुशी है कि हमारी 56% बहनें चुनकर आईं और मध्यप्रदेश को निरंतर सशक्त बना रही हैं. हमने तय किया कि बहनों के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पर केवल 1% स्टाम्प ड्यूटी लगेगी और विगत कुछ वर्षों में ही 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रजिस्ट्री हमारी बहनों के नाम से होगी.

पदाधिकारियों ने किया स्वागत:महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन, मध्य प्रदेश भाजपा की महामंत्री कविता पाटीदार, मप्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नारोलिया, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री सुखप्रीत कौर सहित अन्य पदाधिकारियों ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भव्य अगवानी कर स्वागत किया. (bjp mahila morcha meeting Sehore)

Last Updated : May 16, 2022, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details