मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सब जानते थे पाकिस्तान में छिपा है दाऊद, केंद्र सरकार जल्द लेगी एक्शनः उमा भारती - Former CM Uma Bharti

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शनिवार को सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने पूजा-पाठ किया. इसके बाद मीडिया से बात की और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर...

Former Chief Minister Uma Bharti
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती

By

Published : Aug 23, 2020, 2:58 AM IST

Updated : Aug 23, 2020, 6:56 AM IST

सीहोर।प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती गणेश चतुर्थी के मौके पर शनिवार को शहर में स्थित प्राचीन गणेश मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा-पाठ किया. इस दौरान पूर्व सीएम ने मीडिया से चर्चा करते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही था. पाकिस्तान स्वीकार नहीं करता था. अब जब उसके सामने आर्थिक समस्या आ गई तो मान लिया. मुख्य बात ये है कि हमारी सरकार अब बहुत जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती

ये भी पढ़ेंः पाक का ब्लैक लिस्टिंग से बचने का पैंतरा, दाऊद समेत कई आतंकियों पर प्रतिबंध

बता दें पाकिस्तान दुनिया के सामने एक बार फिर से बेनकाब हो चुका है. पाकिस्तान ने कबूल किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है.पाकिस्तान ने आतंकियों की नई लिस्ट जारी की है, इसमें दाऊद इब्राहिम का भी नाम है.

इस 'व्हाइट हाउस' में रहता है दाऊद

दरअसल, एफएटीएफ की निगरानी की लिस्ट से बाहर आने की कोशिशों के तहत पाकिस्तान ने आतंकियों की लिस्ट जारी की है. इसमें दाऊद इब्राहिम का भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद कराची के क्लिफ्टन इलाके के व्हाइट हाउस में रहता है.

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है दाऊद

दाऊद इब्राहिम मुंबई हमले का मास्टमाइंड है. 1993 में मुंबई में बम धमाकों में उसका हाथ था. मुंबई धमाके के बाद वो परिवार सहित वह मुंबई से भाग गया. दाऊद का नाम भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है.इस घटना में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दहल गई थी. कई मौके पर इस बात के सबूत दुनिया के सामने आते रहे कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है. लेकिन हर बार पाकिस्तान इससे इनकार करता रहा. दुनिया के कई देशों को दाऊद की तलाश है.

FATF की ग्रे लिस्ट से निकलने के लिए पाकिस्तान का हथकंडा

एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने के लिए पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उसके आकाओं पर बैन लगाया है. इसके तहत आतंकी संगठनों और उनके आकाओं के बैंक अकाउंट को भी सील करने का आदेश दिया गया है. इसमें हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों का नाम भी शामिल है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details