मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव में जब्त होगी कांग्रेस की जमानत, लॉकडाउन ज्यादा दिनों तक नहीं लगाया जा सकताः उमा भारती - उमा भारती पहुंची सीहोर के गणेश मंदिर

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज सीहोर के गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह उपचुनावों में पार्टी का प्रचार करने जरुर जाएंगी. जबकि कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ज्यादा दिनों तक नहीं लगाया जा सकता.

uma bharti
उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री

By

Published : Jul 27, 2020, 1:12 PM IST

सीहोर।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज सीहोर के गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण पर कहा कि लॉकडाउन कुछ दिनों के लिए लगाया जा सकता है. वही उपचुनाव में प्रचार पर उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए प्रचार करेगी. जहां कई सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाएगी.

उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री

उपचुनाव में कांग्रेस की होगी जमानत जब्त

उपचुनाव पर उमा भारती ने कहा कि मुझे लग रहा है हम सभी सीटें जीतेंगे और कांग्रेस की कुछ सीटों पर जमानत जब्त होगी. उपचुनाव में वह पार्टी का प्रचार-प्रसार जरुर करेंगी. जबकि शिवराज सिंह चौहान को कोरोना होने पर उन्होंने कहा कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से प्रदेश की सेवा में जुटेंगे.

लॉकडाउन ज्यादा दिन तक नहीं लगाया जा सकता

उमा भारती ने कहा कि लॉकडाउन करना सरकारी व्यवस्था है, जिस तरह से कुछ दिनों के लिए कर्फ्यू लगाया जाता है, लेकिन बहुत दिनों तक कर्फ्यू लागू नहीं रहता. उसी तरह लॉकडाउन भी ज्यादा दिनों तक नहीं लगाया जा सकता. लॉ एंड ऑर्डर पब्लिक को भी मेनटेन करना पड़ता है.

वैसे ही स्थिति कोरोना की है. लोगों को कोरोना से मुकाबला करने का अभ्यास जल्द आ जाएगा. मुझे लगता है भारत और दुनिया जल्द कोरोना से बाहर निकलेगी. लेकिन अब लोगों को कोरोना के प्रति एहतियात बरतना बहुत जरुरी है. जनता को समझदारी से आगे बढ़ना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details