मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रुद्राक्ष महोत्सव के घमासान में उमा भारती की एंट्री, बोलीं दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करें शिवराज सिंह - रुद्राक्ष महोत्सव के घमासान में बीच उमा भारती की एंट्री

सीहोर में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बाद एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किए हैं. (Uma Bharti statement on Rudraksh festival)

Uma Bharti
उमा भारती

By

Published : Mar 3, 2022, 8:41 AM IST

Updated : Mar 3, 2022, 3:59 PM IST

सीहोर।मध्य प्रदेश के सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव के स्थगित होने पर सियासी घमासान मच गया है. रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित होने से शिवराज सरकार चौतरफा घिर गई है. अब इस मामले में बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती की भी एंट्री हो गई है. उमा भारती ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को मामले की तह तक जांच करने की बात कही है.

रुद्राक्ष महोत्सव के घमासान के बीच उषा ठाकुर का बयान

उमा भारती ने सीएम और गृह मंत्री को जांच कराने को कहा
बुधवार को बीजेपी नेत्री उमा भारती का इंदौर दौरा था. जहां उन्होंने सीहोर के रुद्राक्ष महोत्सव के मामले में कहा कि सीएम शिवराज से वह तत्काल चर्चा करेंगी और पूछेंगी कि क्या प्रशासन को अनुमान नहीं था कि वहां इतने लोग आने वाले हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह जानना बेहद जरूरी है कि यदि प्रशासन को अनुमान नहीं भी था, और संख्या बढ़ती जा रही थी, तो उस समय प्रशासन को क्या कदम उठाने थे. कहां चूंक हुई जिसके कारण यह कष्ट हुआ. उमा भारती ने आगे कहा कि इसका निराकरण होना चाहिए. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को मामले की तह में जाना होगा और दोषी लोगों पर कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए.

महापुराण पर महासियासत: पंडित प्रदीप मिश्रा ने हिंदु संगठनों से मांगा सहयोग, बोले भोपाल में नवाब की नहीं, शिव की होली होगी

क्या है सीहोर रुद्राक्ष महोत्सव मामला ?
28 फरवरी को सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन चल रहा था. 7 दिवसीय कथा में 15 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान था. 11 लाख लोगों को रुद्राक्ष बांटे जाने थे, लेकिन पहले ही दिन 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए. इससे व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे पर करीब 6 घंटे तक जाम रहा. कथा सुनने आए श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. प्रशासन ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से बात की. कथावाचक ने मंच से रोते हुए कथा स्थगित करने का एलान कर दिया. उन्होंने भावुक होकर कहा कि कथा स्थगित करने के लिए ऊपर से बार-बार दबाव आ रहा है. कथा स्थगित करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे क्षमा करें, देश भर से आए श्रद्धालुओं के लिए मैं व्यवस्था नहीं कर पाया. अब रुद्राक्ष ऑनलाइन ही भेजेंगे". (Rudraksh festival in Sehore) (Uma Bharti statement on Rudraksh festival)

शिव महापुराण की नई पट'कथा' BJP नेताओं ने सीएम को लिखे पत्र, सीहोर जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

उषा ठाकुर का बयान
मध्य प्रदेश सरकार में धर्म संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने नीमच में एक चर्चा के दौरान कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा बहुत ही पुनीत और पावन कार्य कर रहे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा निरस्त नहीं हुई है, प्रशासन ने उन पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया था. भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की बात करती है, और प्रदीप आध्यात्मिक प्रचार कर रहे हैं. ठाकुर ने कहा कि गुरुवार सुबह यानी की आज से ही कलेक्टर और एसपी कथा सुनने स्वयं भी पंडाल में बैठे हैं, और प्रशासन और प्रदीप जी दोनों ही लोगों को असुविधा ना हो ऐसा चाहते थे.

Last Updated : Mar 3, 2022, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details