मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारत में कांग्रेस पाकिस्तान के हितों को साधने वाली पार्टी है: उमा भारती

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

uma bharti attack congress
उमा भारती का कांग्रेस पर हमला

By

Published : Jan 15, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 7:57 PM IST

सीहोर। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शहर के प्राचीन गणेश मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की और परिक्रमा भी लगाया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.


उमा भारती से जब कांग्रेस के सांसदों का दल पाकिस्तान जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो कोई सामान्य व्यक्ति नहीं हैं, पढ़े लिखे बुद्धिजीवी हैं. पूरी प्लांनिग से गए हैं. पाकिस्तान से मिलकर भारत में अशांति पैदा करना चाहते हैं. इनको आजादी चाहिए वो भी जिन्ना वाली. कांग्रेस सन् 47 के हालात पैदा करना चाहती है, हिन्दू और मुसलमान में भावनात्मक बंटवारा करना चाहती है. हम इनको सफल नहीं होने देंगे.

उमा भारती का कांग्रेस पर हमला


देवेंद्र सिंह के संबंध पर बोलीं उमा
देवेंद्र सिंह का संबध अफजल गुरु के समय से निकल रहा है. हमने तो इसको बेनकाब किया है. अब तो इस संबंध में जांच का विषय ये है कि देवेंद्र के और किस-किस से संबंध हैं.


मणिशंकर के सवाल पर बयान
मणिशंकर साधारण नेता नहीं हैं. राजीव गांधी के मित्र रहे हैं, ये जो कह रहे हैं, वो कांग्रेस के चरित्र और संस्कार हैं. एक प्रकार से भारत में कांग्रेस पाकिस्तान के हित को साधने वाला दल है.


CAA पर प्रतिक्रिया
सीएए को लेकर जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. गलतफहमी फैला रहे हैं दुनियाभर में भारत की छवि खराब कर रहे हैं. वो सब पाकिस्तान का हित चाहते हैं. जब भी हमारा अच्छा समय आया हमारे अपने लोगों ने बहुत बुरे दिन दिखाए, आज हमारे देश को नुकसान करने का काम पूरी कांग्रेस पार्टी कर रही है.

Last Updated : Jan 15, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details