सीहोर।चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के बाद वतन वापस लौट रहे भारतीय छात्राओं की जांच भारत सरकार के आदेशानुसार की जा रही है. उसी क्रम में नसरूल्लागंज क्षेत्र के ग्राम पलासी कला की एक और छात्रा चीन से अपने घर लौट आई है, सरकार के आदेशानुसार BMO मनीष सारस्वत उनका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं.
चीन से वापस लौटे छात्रों की रोजाना हो रही कोरोना वायरस की जांच - budni news
सीहोर के नसरूल्लागंज से दो छात्र चीन में पढ़ाई करने गए थे, वे हाल ही में चीन से वापस आ गए हैं. सरकार के निर्देशानुसार दोनों का 28 दिनों तक स्वास्थय परीक्षण किया जाएगा.
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) मनीष सारस्वत ने बताया कि चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण होने के चलते चीन से भारत आने वाले प्रत्येक भारतीय का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. नसरूल्लागंज निवासी छात्र-छात्रा पिछले महीने 19 जनवरी को चीन से अपने घर लौट कर आई है. 4 फरवरी को भारत सरकार ने निर्धारित किया है कि बीते 31 दिसंबर से लेकर 29 जनवरी तक चीन से लौटे भारतीय यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी रिपोर्ट तत्काल दी जाए. इस वजह से चीन से आए छात्रों का परीक्षण किया जा रहा है.
परीक्षण के दौरान इन छात्र-छात्राओं में कोरोना वायरस के किसी भी तरह के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग रोजाना उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है.