मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए के हमले से दो चरवाहे युवक घायल, बचाव में चरवाहों ने भी किया हमला, तेंदुए की मौत - Leopard attack in Sehore

सीहोर के जंगल में तेंदुए ने अचानक दो बकरी चरवाहों पर हमला कर दिया.,जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बचाव में चरवाहों ने भी हमला किया, जिससे तेंदुए की मौत हो गई. मौके पर पंहुचे वन अमले ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है और तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Two shepherd youth injured in leopard attack in Sehore
तेंदुए के हमले से दो चरवाहे युवक घायल

By

Published : Apr 19, 2020, 11:00 PM IST

सीहोर। जिले के आष्टा तहसील के ग्राम उदयपुरा जागीर के जंगल मे दो व्यक्ति दुला सपेरा नाग और उसका भांजा मोहन दोनों जंगल में बकरी चराने गए थे, कि अचानक तेंदुए ने दोनों पर हमला कर दिया. दोनों अपने बचाव में चिल्लाए तो आसपास काम कर रहे लोगों ने दौड़कर दोनों व्यक्तियों को तेंदुए से छुड़ाया. ग्रामीणों ने आत्मरक्षा के लिए हमला बोला जिसमे तेंदुए की मौत हो गई.

सूचना के बाद मौके पर पंहुचे वन अमले ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आष्टा में भर्ती कराया है. तेंदुए के शव को बरामद कर पीएम के लिए रवाना किया है वन अमला घायल ग्रामीणों को मदद दिए जाने की बात कर रहा है.

मामले में रेंजर सुभाष शर्मा ने बताया कि उदयपुर वन परिक्षेत्र में मादा तेंदुए ने बकरी चरवाहा पर हमला कर दिया. उन्होंने भी अपने बचाव में उसके ऊपर कुछ वार किए होंगे, जिसमें उसकी मौत हो गई. घायलों को हमने आष्टा अस्पातल भेजा है. घायलों को जो सहायता होगी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details