सीहोर। सीहोर में कोरोना सैंपलों की जांच अब जल्द ही जिला अस्पताल में की जाएगी. जिसके लिए जिला अस्पताल में शासन ने टू-नॉट मशीन मुहैया कराई है. जहां अनुविभागीय अधिकारी आदित्य जैन ने जांच मशीन का निरीक्षण किया गया.
सीहोर जिला अस्पताल में लगाई गई टू-नॉट मशीन, अब जल्द मिलेगी कोरोना रिपोर्ट - श्योपुर जिला अस्पताल
सीहोर जिला अस्पताल में टू-नॉट मशीन लगाई गई है. अब कोरोना सैंपलों को जांच के लिए भोपाल नहीं भेजना पड़ेगा, मशीन लगने से अब एक दिन 20 मरीजों की कोरोना जांच की जा सकेगी. पढ़िए पूरी खबर...
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डेहरिया ने बताया कि टू-नॉट मशीन से एक बार में 20 कोरोना सैंपलों की प्रतिदिन के हिसाब से जांच की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक अस्पताल से हाय रिस्क कांटेक्ट हिस्ट्री सहित अन्य तमाम सिंप्टोमेटिक मामलों में सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजे जा रहे थे. वहीं अब जांच सीहोर में ही की जाने की व्यवस्था की गई है, जिससे रिपोर्ट के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
अनुविभागीय अधिकारी आदित्य जैन के जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ आनंद शर्मा, पैथालॉजिस्ट सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे.