मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: सागौन की लकड़ियों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कार भी जब्त - Two accused arrested with teak wood

रेहटी वन परिक्षेत्र में सागोन की लकड़ी के साथ एक कार और दो आरोपी पकड़े गए हैं. वन विभाग की टीम न ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार और सागौन की लकड़ियां जब्त ली हैं.

Forest Department arrested two accused with teak sticks
वन विभाग ने सागौन की लकड़ियों के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 18, 2020, 12:49 AM IST

सीहोर। बुदनी में वन विभाग की टीम ने रेहटी वन परिक्षेत्र में सागोन के लट्ठे से भरी एक जीप पकड़ी है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जीप से वन विभाग की टीम ने सागोन की लकड़ी बरामद की है.

वन विभाग की टीम ने आरोपी मुकेश गिरी पिता रमेश गिरी निवासी बोरी और प्रमोद धुर्वे निवासी डोंगरी को पकड़ा था, जिन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया.

जब्त की गई गाड़ी सहित लकड़ी की कीमत 3 लाख 5 हजार रूपए बताई जा रही है. कार्रवाई में वन रक्षकर घुवीर पवार, मुकेश यादव और सुरक्षा समिति के लोगों की भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details