मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोरः ट्रू नेट मशीन का शुभारंभ, कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं भेजना पड़ेगा भोपाल - corona in sehore

सीहोर जिले में कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए जिला चिकित्सालय में ट्रू नेट मशीन का शुभारंभ हो गया है. जिसके चलते कोरोना की जांच में न केवल तेजी आएगी, बल्कि अब जिले में ही कोरोना की जांच हो पाएगी और मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.

True knot machine launched in Sehore
सीहोर में ट्रू नॉट मशीन का शुभारंभ

By

Published : Jun 27, 2020, 10:42 PM IST

सीहोर। जिले में कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए जिला चिकित्सालय में ट्रू नेट मशीन का शुभारंभ हो गया है. जिसके चलते कोरोना की जांच में न केवल तेजी आएगी, बल्कि अब जिले में ही कोरोना की जांच हो पाएगी और मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि, कोरोना वायरस की जांच के लिए जिला चिकित्सालय में ही ट्रू नेट मशीन लगाई गई है. जिसके चलते अब कोरोना की जांच के लिए सैंपल भोपाल नहीं भेजना पड़ेगा. अब जिले में ही कोरोना की जांच हो जाएगी और रिपोर्ट भी जल्दी मिल जाएगी, इसकी शुरुआत भी हो चुकी है, इस मशीन से अब तक कुल 17 सैंपलों की जांच की गई है. जिसमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.

बता दें कि, पहले कोरोना के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाते थे, जिससे न केवल रिपोर्ट आने में देरी होती थी, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों को परेशान होना पड़ता है. लेकिन अब इस मशीन की शुरुआत हो जाने से सैंपल की जांच रिपोर्ट स्थानीय स्तर पर ही मिल जाया करेगी. जो कोरोना संकट से निपटने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details