सीहोर।जिले के बुदनी में स्थित ट्राइडेंट कंपनी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, ट्राइडेंट कंपनी में पीपीई किट और मास्क बनाने का काम चल रहा है, बुधवार को सुबह 7 बजे से ही बड़ी संख्या में ट्राइडेंट कर्मी चौक चौराहों पर एकत्र होने लगते हैं, हद तो तब हो गई, कि इन्हें ट्राइडेंट लिमिटेड की बस में बैठाकर प्लांट ले जाया गया. जब पुलिस को इस मामले की सूचना मिली, तो भीड़ लगाकर खड़े कर्मचारियों को खदेड़ा गया, बताया जाता है कि, सरकार ने हमेशा की तरह इस बार भी ट्राइडेंट पर रहम दिखाते हुए कंपनी को पीपीई किट और मास्क बनाने की परमिशन दी है.
लॉकडाउन का उल्लंघन कर रही हैं ट्राइडेंट कंपनी, बिना मास्क लगाए काम कर रहे कर्मचारी
देश में कोरोना से सभी लोग परेशान हैं, राज्य सरकारें हर मुमकिन कोशिश इससे निपटने के लिए कर रही हैं, लेकिन सीहोर स्थित एक कंपनी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
पिछले 4 दिनों से पूरा प्लांट चला रहे हैं, इससे पहले भी लॉकडाउन के बाद कई दिनों तक ट्राइडेंट में पिछले दरवाजे से कर्मचारियों को बुलाकर प्लांट चलाया जा रहा था, आज की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है, वहीं स्थानीय प्रशासन और आमजन के बीच अविश्वास की स्थिति निर्मित हो रही है, उल्लेखनीय है कि, ट्राइडेंट की स्थापना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से की थी, हालांकि ट्राइडेंट ने बाहरी लोगों को ही तवज्जो दी. कंपनी के डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता को भारत सरकार द्वारा पूर्व में पद्मश्री पुरस्कार भी दिया जा चुका है
शासन ने फैक्ट्री को मास्क बनाने के लिये चालू किया था, पर फैक्ट्री अपना प्रोजेक्ट भी बना रही है. फैक्ट्री के अंदर भी कर्मचारी ना तो मास्क का उपयोग करते हैं ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का. मीडिया या किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है.