सीहोर।बुधवार को सीहोर जिले में "किसान खेत पाठशाला" के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया. वहीं आबकारी विभाग ने अवैध शराब मामले में 26 अलग-अलग प्रकरणों में 30 लोगों को गिरफ्तार किया. इन सबके बीच कोरोना से थोड़ी राहत मिली है, बुधवार को जिले में 2 ही मामले सामने आए.
किसान खेत पाठशाला का प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ
सीहोर जिले में "किसान खेत पाठशाला" अभियान को प्रारंभ किया जा रहा है, जिस संबंध में चयनित मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में शुरू हुआ. इस अवसर पर भोपाल कलेक्टर अविनाश लावानिया, विदिशा कलेक्टर पंकज जैन, ज़िला पंचायत सीइओ भी उपस्थित रहे. अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषकों की आय को दोगुना करना है. कार्यक्रम के माध्यम से उपलब्ध संसाधनों से ही किस प्रकार बेहतर फसल उत्पादन हो सके यह बात ग्रामीण स्तर तक पहुंचाई जाएगी.