सीहोर। बुदनी से सलकनपुर जाने वाले रास्ते पर एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गए.जिसमें स्कूल के 10 से ज्यादा बच्चे सवार थे, जो भोपाल से सलकनपुर मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान गाड़ी पहाड़ी से नीचे पलट गई. हालांकि गाड़ी मे मौजूद बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज तुरंत ही करवा कर उन्हें घर पहुंचा दिया गया.
पहाड़ी से नीचे गिरी गाड़ी, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे - Accident on Salkanpur road
सीहोर में बुदनी से सलकनपुर जाने वाले रास्ते पर गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस गाड़ी में 10 से ज्यादा स्कूली बच्चे सवार थे. हालांकि गनीमत रही कि हादसे में किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई.
हादसे में बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे
बता दें, जिस पहाड़ी पर ये हादसा हुआ वो एक हजार फीट ऊंची और इसका रास्ता घुमावदार है, पर प्रशासन ने यहां सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नही किए है.